जमीन कारोबारी के घर पर पुसिस ने की छापेमारी, पिस्टल के साथ कई गोलियां बरामद
On
रांचीः जमीन कारोबारी अब्दुल रशीद (Abdul Rashid, a land trader) को पिस्टल के साथ हिंदपीढी थाना के पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अब्दुल रशीद के घर से अवैध हथियारों की तस्करी (Illegal arms smuggling) की जा रही है. सूचना के आलोक में पुलिस छापेमारी की और अब्दुल रशीद के घर से एक 9 एमएम का पिस्टल (9mm pistol) और कई गोली बरामद किया गया.

Edited By: Samridh Jharkhand
