डोमिसाइल को हवा देनेवाले कर रहे सीएम का विरोध: अनंत
On
रांची: प्रदेश भाजपा के महामंत्री अनंत ओझा ने कहा है कि झारखंड की रघुवर सरकार सभी क्षेत्रों में न सिर्फ सफल रही है, बल्कि कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य भी किये हैं जिससे विकास को नई दिशा मिली है।
उन्होंने चतरा में भाजपा प्रत्याशी सुनील सिंह के नामांकन के मौके पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री द्वारा वहां की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं से माफी मांगे जाने पर झाविमो की प्रतिक्रिया को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि हमें रघुवर सरकार के कार्यो पर किसी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है।
मुख्यमंत्री का माफी मांगना राज्य के मुखिया के नाते एक सामान्य शिष्टाचार है,विनम्रता का प्रतीक है। यदि झाविमो के नेता यह भी नहीं समझते तो उनके सोच पर तरस आती है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री के कार्यो और उनकी सरकार की सफलता की बात है तो झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जिस डोमिसाइल नीति को लेकर झारखंड को आग में धकेल दिया और यहां भाई-भाई के बीच नफरत के बीज बो दिये थे,उसे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सत्ता संभालते हीं सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा दिया। इससे झारखंड शांति,समृद्धि और विकास के पथ पर अग्रसित हो सका।
आज हम देश के विकसित राज्यों की श्रणी में गिने जा रहे हैं। इज आफ बिजनेस डूइंग में झारखंड को पूरे देश के राज्यों में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सत्ता संभालते हीं साहस और दृढ़ इच्छाशिक्त को प्रदर्शित करते हुए डोमिसाइल नीति की घोषणा की, जिससे झारखंड के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सका।
Edited By: Samridh Jharkhand
