NUSRL के छात्रों की टीम FDI अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता मूट 2024 में रही सेमी-फाइनलिस्ट, अब बर्लिन में लेंगी भाग
NUSRL की टीम ने सेमी-फाइनलिस्ट के रूप में किया शानदार प्रदर्शन
इस टीम में सार्थक कुमार, लीजा गुप्ता, सूर्यांश सिंह, एयलाह सिंह और अभिनव शुक्ला शामिल हैं. इनकी मेहनत और प्रतिभा के बल पर अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए बर्लिन जाने का अवसर मिला है. टीम ने अपनी उत्कृष्टता के चलते प्रतियोगिता के टॉप चार में जगह बनाई है. उन्हें अब अंतरराष्ट्रीय राउंड में हिस्सा लेना है.
रांची: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) के छात्रों की एक उत्कृष्ट टीम ने FDI अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता मूट 2024 (दक्षिण एशिया राउंड) में सेमी-फाइनलिस्ट के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है. इस टीम में सार्थक कुमार, लीजा गुप्ता, सूर्यांश सिंह, एयलाह सिंह और अभिनव शुक्ला शामिल हैं. इनकी मेहनत और प्रतिभा के बल पर अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए बर्लिन जाने का अवसर मिला है. टीम ने अपनी उत्कृष्टता के चलते प्रतियोगिता के टॉप चार में जगह बनाई है और उन्हें 14 नवंबर, 2024 को होने वाले अंतरराष्ट्रीय राउंड में हिस्सा लेना है.

मूट कोर्ट की संयोजक सोनी भोला ने कहा, "हमारी टीम ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर रिसर्च किया और शिक्षकों के मार्गदर्शन से संदेहों का समाधान किया. उनका यह सफलता केवल व्यक्तिगत प्रतिभा का परिणाम नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय के बेहतरीन माहौल और सामूहिक प्रयास का भी प्रमाण है."
उपकुलपति डॉ. प्रो. अशोक आर. पाटिल ने कहा, "हमारे छात्रों की प्रतिभा अब स्पष्ट रूप से सामने आ रही है. उनकी मेहनत के परिणाम देखने को मिल रहे हैं. मैं विश्वास करता हूं कि वे आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. पूरी विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं कि वे इस प्रतियोगिता में सफल होकर लौटें." इस प्रकार NUSRL के छात्रों की यह टीम न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है.
