प्रेस क्लब में मनाई गई नारद जयंती
On
रांची: झारखंड स्टेट जर्नलिस्ट यूनियन के तत्वावधान में रांची के प्रेस क्लब में नारद जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में नारद मुनि के खास पत्रकारीय गुण से कई युवा पत्रकारों को परिचित कराया गया। इस कार्यक्रम में युवा पत्रकारों की बढ़- चढ़कर भागीदारी रही। इस अवसर पर पद्मश्री बलबीर दत्त ने कार्यक्रम में उपस्थित युवा पत्रकारों को बताया कि, नारद मुनि से हम पत्रकारिता के कई गुण सीख सकते हैं। नारद मुनि सभी लोकों में विचरण करते हुये खबरों एवं घटनाओं को एकत्र कर सभी जगहों पर प्रसारित करते थे और वह बिल्कुल निष्पक्षता से यह काम करते थे।
श्री दत्त ने कहा कि आज के युवा पत्रकारों को भी अपनी वृत्ति में समर्पण और परिश्रम पर ध्यान देना चाहिये, एक अच्छा पत्रकार बनने के लिये नारद मुनि की तरह ही लगातार अपडेट होते रहना चाहिये। और अपने सामान्य ज्ञान को दुरूस्त रखना चाहिये। उन्हें सभी विषयों पर कुछ जानकारी रखने के अलावा किसी एक विषय पर अच्छी पकड़ रखनी चाहिये। मौके पर आकाशवाणी के पूर्व उपनिदेशक नीरज नाथ पाठक ने कहा कि भाषा पर हमारी जितनी पकड़ बनती है हमें उतने ही कम शब्दों की आवश्यकता होती है और छोटे वाक्यों में हीं अपनी बात कह सकते हैं।
उन्होंने नारद मुनि के शिष्य नचिकेता के प्रसंग की भी चर्चा की। झारखंड जर्नलिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि, आज हम नारद जयंती मना रहे हैं आगे और भव्य तरीके से इस जयंती को मनायेंगे। रांची यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग के शिक्षक मनोज शर्मा ने कहां की सृष्टि के सबसे पहले पत्रकार अगर किसी को माना जाता है तो वह नारद मुनि को माना जाता है। उन्हें आदर्श मान कर यह समारोह आयोजित की गई । कार्यक्रम का संचालन यूनियन के महासचिव एनके मुरलीधर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने किया। कार्यक्रम में दिवाकर श्रीवास्तव, राजन कुमार, मनोरंजन सिंह, समेंत सभी अखबारों व प्रमुख मीडिया हाउस के पत्रकार शामिल हुये।
Edited By: Samridh Jharkhand
