लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी को 6 वर्षों के लिए JMM ने किया निष्कासित
शो-कॉज लेटर का जवाब नहीं मिलने पर लिया गया निर्णय
झामुमो ने दिनेश विलयन मरांडी को एक शो-कॉज लेटर जारी किया था. लेटर में उन पर पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्ता की बात कही गयी थी. पार्टी ने 24 घंटे के अन्दर उनसे जवाब मांगा था लेकिन उनके तरफ से कोई जवाब नहीं आया.
रांची: जेएमएम के पूर्व विधायक व नेता दिनेश विलियम मरांडी को झामुमो ने 6 साल के पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इस संबंध में पार्टी के आलाकमान द्वारा शुक्रवार की देर रात नोटिफिकेशन लेटर जारी कर दिया गया है. पार्टी के केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय ने द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि विगत दिनांक 14 नवम्बर 2024 को कार्यालय के पत्रांक JMM/0842/F-53/2024- 2025 के द्वारा जारी किये गए कारण पृच्छा पत्र का दिये गए समय सीमा के अन्दर आपके द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया, जिससे यह प्रमाणित होता है कि आप पर लगाए गए आरोप सही हैं एवं इसके प्रत्युत्तर में आपके पास कोई जबाव नहीं है.

बता दें कि 14 नवंबर को झामुमो ने दिनेश विलयन मरांडी को एक शो-कॉज लेटर जारी किया था. लेटर में उन पर पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्ता की बात कही गयी थी. पार्टी ने 24 घंटे के अन्दर उनसे जवाब मांगा था, अन्यथा उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गयी थी, लेकिन उनके तरफ से कोई जवाब नहीं आया.
