रिम्स हॉस्टल की छत से जूनियर डॉक्टर ने युवती संग लगाई छलांग, एक की मौत
घायल युवती भी है डॉक्टर, फ़िलहाल खतरे से बाहर
By: Subodh Kumar
On

डॉ. आकाश और महिला डॉक्टर के बीच लंबे अरसे से प्रेम संबंध चल रहा था. बीती रात दोनों के बीच किसी बात पर मतभेद होने पर दोनों ने यह कदम उठाया. डॉ. आकाश भेंगरा को मल्टीपल इंज्यूरी हुई थी.
रांची: रिम्स के हॉस्टल नंबर-4 की छत से गिरकर एक डॉक्टर की मौत हो गयी. घटना में एक महिला डॉक्टर के भी घायल होने की सूचना है. महिला डॉक्टर फ़िलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना बीते रविवार की देर रात की है. बताया गया कि हॉस्टल नंबर-4 के तीसरे तल्ले से डॉक्टर आकाश और एक महिला डॉक्टर ने छलांग लगा दी. जिसमें दोनों घायल हो गए. डॉक्टर आकाश पीजी सेकंड ईयर का छात्र था. घटना की सूचना पाकर बरियातु थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Edited By: Subodh Kumar