झारखंड: सरकार पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने को कृत संकल्पितः शशि प्रकाश सिंह
स्वास्थ्य बीमा को लेकर पत्रकारों ने दिये अहम सुझाव

शशि प्रकाश ने कहा कि सरकार सभी मीडिया कर्मियों से उनका मंतव्य लेना चाहती है। इसे लेकर दो बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है, जो निकटवर्ती राज्यों में मीडिया कर्मियों (Media Personnel) के स्वास्थ्य बीमा का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया कर्मियों को बीमा कंपनी अथवा बीमा की शर्तो से संबंधित सुझाव निदेशालय के साथ साझा करने को आमंत्रित किया। कहा, जल्द ही स्वास्थ्य बीमा की नियमावली तैयार कर ली जाएगी। उसके बाद एक बार फिर पत्रकारों से इसपर मंतव्य लिया जाएगा और उसके बाद इसे लागू कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल के 30%@2030 के लक्ष्य से कोसोें दूर है झारखंड, 78.88% CAGR की जरूरत
पत्रकारों ने भी इस अवसर पर अपने सुझाव दिये। सुझावों में बीमा प्रीमियम नहीं लेने या कुल प्रीमियम का 10% राशि तय करने को कहा गया। वहीं बीमा योजना से शहर सहित आंचलिक क्षेत्रों के पत्रकारों को भी जोड़ने पर बल दिया गया। साथ ही बीमा की राशि 10 लाख रुपये तक करने का भी सुझाव दिया गया।
बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की उप निदेशक शालिनी वर्मा (Shalini Verma), सहायक निदेशक अविनाश कुमार (Avinash Kumar), यूनाइटेड इंडिया (United India) बीमा कंपनी, नेशनल इंश्योरेंस (National Insurance) कंपनी के प्रतिनिधि एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
