झारखंड : एनर्जी ट्रांजिशन को बढ़ावा देने के लिए सीड व ओपन एनर्जी के बीच करार
डाटा एवं साइंस आधारित बॉटम-अप एनर्जी प्लानिंग से मजबूत होगी सस्टेनेबल ट्रांजिशन की प्रक्रिया

इस बारे में सीड के सीईओ रमापति कुमार ने बताया कि “हमें ओईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्था से जुड़ कर ख़ुशी हो रही है, जो दुनिया भर में ओपन-सोर्स और ओपन डाटा एनर्जी मॉडलिंग टूल ‘पाईपीएसए मीट्स अर्थ इनिशिएटिव’ के सह-निर्माता के रूप में प्रसिद्ध है। यह टूल आर्थिक पहलुओं और एनर्जी सिस्टम मॉडल को समग्र रूप से विश्लेषित करता है। इस सहयोग का उद्देश्य राज्य में ओपन-सोर्स टूल्स के जरिये ऊर्जा क्षेत्र के विभिन्न दीर्घकालिक परिदृश्यों का आकलन और विश्लेषण करना है, जो एक बॉटम-अप ऊर्जा मॉडल तैयार करेगा। आम तौर पर इस तरह के एनर्जी मॉडलिंग जैसे शोध-अध्ययन राष्ट्रीय-वैश्विक स्तर पर होते हैं, लेकिन देश में पहली बार राज्य स्तर पर ऐसा रिसर्च झारखंड में किया जा रहा है।’ उन्होंने आगे कहा कि इस साझेदारी के जरिए ऊर्जा प्रणाली विश्लेषण के लिए एक ओपन रिपॉजिटरी बनेगी और वर्तमान एवं भविष्य के उपयोग के लिए एनर्जी डाटाबेस तैयार किया जायेगा। निष्कर्ष के रूप में कहा जाये तो यह पहल झारखंड में एनर्जी ट्रांजिशन की प्रक्रिया को गति देने में टास्क फोर्स और राज्य सरकार को सहयोग प्रदान करेगा।
इस विषय पर ओपन एनर्जी ट्रांज़िशन के सीईओ मैक्समियां पारजान ने बताया कि ‘एनर्जी ट्रांजिशन पर समाधान-आधारित पहल के लिए सीड के साथ मिल कर काम करने के लिए हम भी उत्साहित हैं। ओईटी अक्षय ऊर्जा क्षमता आकलन और ओपन सोर्स एनर्जी मॉडलिंग में तकनीकी सहायता देगा। तकनीकी-आर्थिक दृष्टिकोण के साथ एनर्जी ट्रांजिशन के भावी परिदृश्यों का अध्ययन करने से क्रॉस सेक्टोरल रोडमैप तैयार करने में मदद मिलेगी। यह रोडमैप सरकारों एवं अन्य संस्थाओं को स्वच्छ ऊर्जा से जुड़े पहल लेने और न्यूनतम कार्बन उत्सर्जन अर्थव्यवस्था के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होगा। हमारे ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी सोलूशन्स से विविध स्टेकहोल्डर्स को कई तरह के विकल्पों को चुनने एवं बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलेगी। हम साझा रिसर्च-स्टडी के जरिये एनर्जी ट्रांजिशन से जुड़े सततशील और बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे।’
ओपन एनर्जी ट्रांज़िशन (जर्मनी) का परिचय : ओईटी दुनिया भर में ओपन-सोर्स और ओपन डाटा एनर्जी मॉडलिंग टूल ‘पाईपीएसए मीट्स अर्थ इनिशिएटिव’ के सह-निर्माता के रूप में प्रसिद्ध है।
