विजयादशमी के मौके पर रांची में होटल स्काई हाई कैलाश का उदघाटन
On
रांची : विजयादशमी के शुभ अवसर पर हरमू रोड, राँची स्थित अमन आर्केड के तृतीय तल पर होटल स्काई हाई कैलाश का उद्घाटन प्रातः 11.30 बजे शांति शर्मा ने फीता काटकर किया ।

होटल के संचालक रमन शर्मा ने बताया कि होटल स्काई हाई कैलाश जो कि 21 कमरो का है, इसका वातावरण काफी लुभावना है। उसके कमरों में पूर्णतया सैनिटेशन बरकरार रहे ऐसा प्रबंध किया गया है। उक्त होटल में कमरों के अलावा मीटिंग रूम , कांफ्रेंस हॉल व बैंक्वेट की भी व्यवस्था है।
उक्त समारोह में शहर के अनेक गणमान्य उपस्थित हुए जिनमें विनोद पोद्दार, विष्णु जालान, प्रेम शंकर चौधरी, विष्णु अग्रवाल, डॉ विजय शर्मा, भरी मुकेश काबरा, विष्णु शर्मा, किशोर मंत्री, दीपेश निराला, शैलेन्द्र सिंह सुमन, सत्येंद्र प्रसाद आदि शामिल थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
