कैराली स्कूल में 26, 27 और 28 अप्रैल को स्वर्ण जयंती समारोह
On

रांची : मलयाली एसोसिएशन के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन का आयोजन करेगा। 26, 27 एवं 28 अप्रैल को धुर्वा स्थित कैराली स्कूल में समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी। तैयारी में एसोसिएशन जोर- शोर से जुटा हुआ है। इसमें केरल की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी।
उक्त बातें रविवार को कैराली स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में मलयाली एसोसिएशन के अध्यक्ष के जॉय ने कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 1978 में स्थापित 14 बच्चों के साथ शैक्षणिक सफर पर निकला कैराली स्कूल में आज चार हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। बच्चों में पढ़ने की ललक और गुणवतायुक्त शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूदा समय की तमाम चुनौतियों और संभावनाओं को तलाश कर शिक्षा के बेहतर स्वरूप को स्थापित करने में जुटे हुए हैं।
कैराली स्कूल बेहतर शिक्षण संस्थान ही नही बल्कि यह विद्यार्थियों के सजृनात्मक विकास, ज्ञान समृद्धि एवं व्यक्तितत्व निर्माण का केन्द्र है। एसोसिएशन के महासिचव एस नायर ने कहा कि कार्यक्रम में एचईसी के सीएमडी जीके पिल्लई शिरकत करेंगे। खेलकूद के अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रेस वार्ता में स्कूल के प्राचार्य सीके जेकॉब, आरके नायक उपस्थित थे।
Edited By: Samridh Jharkhand