पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मंराड़ी हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम कोरोटाइन
रांची: राज्य के पहले मुख्यमंत्री सह बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराड़ी का कोरोना टेस्ट पॉजिटीव आया है. उन्होंने डॉक्टर के सलाह पर खुद को होम कोरोटाईन कर दिया है. और साथ ये अपील की है कि दो-तीनों दिनों में जितने भी लोग उनसे मिले हैं. वो लोग कोविड टेस्ट करालें. ताकि कोरोना संक्रमण से परिवार और लोग प्रभावित ना हो.

वहीं एक सितंबर को राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 27,366 थी जो अब बढ़कर 62,945 हो गई है. यानी 25 दिनों में 35,579 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.वहीं एक सितंबर को राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का प्रतिशत 62.87 था जो अब बढ़कर 81.68 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
एक से 25 सितंबर तक मरीजों का रिकवरी रेट करीब 19 प्रतिशत तक बढ़ गया है। राज्य में अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों में से 12,841 एक्टिव केस रह गए हैं जिनका राज्य के अलग-अलग कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है.
