शॉर्ट सर्किट से हॉस्टल में लगी आग, बाहर निकल कर डॉक्टर ने बचाई अपनी जान
रांची : राज्य के सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स (Hospital rims) एक फिर चर्चा में बना हुआ है. बीती देर रात हॉस्टल के कमरा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गया. कमरा में सो रहे डॉ. अतुल कुमार ने किसी बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. आपको बता दें कि तीन साल पहले भी रिम्स के फिजियोथेरेपी वार्ड (Physiotherapy ward) में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. जिसमें रखे लाखों रुपये के मशीन सहित कई सामान जलकर राख हो गया था.

मिली जानकारी के अनुसार रिम्स के हॉस्टल वन के कमरा नंबर 91 में शॉर्ट सर्किट (short circuit) के कारण आग लग गई. जिसमें कमरे में सो रहे फाइनल ईयर के डॉ. अतुल कुमार (Dr. Atul Kumar) का सारा सामान जलकर खाक (Burning stuff) हो गया. नींद जब धुंआ से दम घुटने लगा तो किसी तरह वे अपनी कमरा से बहार निकलकर जान बचाये. डॉ. अतुल कुमार के शोर मचाने से हॉस्टल के अन्य छात्र जा गए. किसी तरह आग पर सिक्योरिटी के जवानों ने आग पर काबू पाया. वहीं सिक्योरिटी के जवानों (Security Seals) ने अतुल को गंभीर अवस्था में उन्हें रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां वह फिलहाल खतरे से बाहर है.
