चेन्नई सुपर किंग्स का सफर थमते ही रांची लौटे धौनी, प्रशंसक रहे नदारद

रांची : आईपीएल के 13वें सीजन (13th season of IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Captain Mahendra Singh Dhoni) सोमवार को दोपहर सेवा विमान से रांची के एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से अपने फॉर्म हाउस के लिए रवाना हो गए. रांची एयरपोर्ट पर धौनी के प्रशंसक नदारद (Fan absent) रहे.

सीएसके अब तक मुंबई इंडियंस के बाद तीन बार आईपीएल का किताब (Ipl book) अपने नाम कर चुकी है. चेन्नई के नाम पर सबसे ज्यादा 8 बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इस दौरान टीम ने तीन बार 2018, 2011, 2010 में आईपीएल किताब अपने नाम की है. हालांकि इस बार टीम ने 14 मैच में से मात्र छह मैच में ही जीत दर्ज की है.
टीम ने युवा खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए उम्र दराज और अनुभवी प्लेयर (Veteran player) अधिक भरोसा जताया. अनुभवी खिलाड़ियों में शेन वॉटसन, मुरली विजय, केदार जाधव और पीयूष चावला पूरी तरह असफल है. जबकि रितु गायकवाड़ और सेम करण को कम मौके मिले फिर यह दोनों खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया. चेन्नई की टीम में शामिल 22 में से 11 खिलाड़ी की उम्र 30 से ज्यादा है.