धूम धाम से मनी रामनवमी, हटिया संकट मोचन हनुमान मंदिर में उमड़ा जन सैलाब
On

रांची : हटिया रेलवे मार्केट संकट मोचन हनुमान मंदिर ने 23वां साल रामनवमी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रामनवमी के दिन समिति ने शिविर लगाया। गुड़, चना बाँटा गया। सैकड़ों की संख्या में रामभक्तों ने मंदिर में दर्शन किया। अखाड़ा समितियों ने अपना प्रदर्शन दिखाया एवं अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता भी हुई।
विजेता अखाडा को सम्मानित किया गया एवं ट्रॉफी व मेडल दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संजय सिंह, बिनु सिंह, अजय सिंह शामिल हुए। शाम में 7 बजे से भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें पूरे कॉलोनी के लोगों ने जम के जागरण का आनंद उठाया।
मौके पर समिति के संरक्षक नंदन यादव ने कहा कि इस बार के पूजा में सभी लोगो ने अपना पूरा सहयोग एवं पूरी मेहनत से काम किया है, राम जी की कृपा सभी पे बनी रहे। सह संरक्षक इंदरजीत सिंह ने पूरे समिति को धन्यवाद दिया एवं कहा कि आगे आने वाले समय में और भी भव्य पूजा का आयोजन किया जाएगा।
समिति अमित पांडेय ,चंदन यादव, दीपक कुमार, रितेश, बंटू सिंह, भोला यादव, बबलू यादव, विजय, आकाश कुमार, आदित्य शर्मा, शैन्तनु, चंदन, आलोक चौधरी, पवन, राजकुमार, आकाश रजवार एवं सभी ने सहयोग किया।
Edited By: Samridh Jharkhand