भ्रम का मायाजाल भाजपाई घोषणापत्र: राजीव रंजन
On
रांची: भाजपा का घोषणापत्र केवल भ्रम का मायाजाल है। इस झांसे पत्र को जनता ने पहचान लिया है व भावी चुनाव में इसका रिज्ल्ट प्रत्यक्ष होगा। उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कही। कहा कि भाजपा व मोदी जी सच्चाई को देखना नही चाहते हैं व जुमलेबाजी से किसी का भला नही होनेवाला है। रोजगार व किसानों को लागत व पचास फीसद मुनाफा देने के मामले पर जीरो साबित हुई है। अरोप लगाया कि मोदी जी ने महज जुमलों की खेती की है। इस बार संकल्प पत्र में एमएसपी का उल्लेख तक नहीं है।
उन्होंने विदेशों से 80 लाख करोड़ काला धन वापस लाने के अलावे हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख जमा कराने का वादा भी किया था, लेकिन पैसे आने के बजाय नोटबंदी कर जनता की गाढ़ी कमाई लूट ली। राजीव रंजन ने कहा कि ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या जैसे भगोड़े देष के बैंकों का 1 लाख करोड़ लूटकर विदेश भाग गए।
Edited By: Samridh Jharkhand
