कोलियरी विद्यालय के शिक्षकों ने किया जैक नोटिफिकेशन का विरोध
On
रांची: सीसीएल प्रांतीय क्षेत्रों (CCL Provincial Areas) में पड़नेवाले स्कूल के शिक्षकों की अनुदान राशि को बंद करने का नोटिफिकेशन जैक ने जारी कर दिया है. आपको बता दें कि सीसीएल प्रांतीय क्षेत्रों 200 से अधिक विद्यालय झारखंड राज्य में हैं. जैक के नोटिफिकेशन (Jac notification) लेकर कोलियरी विद्यालय (Colliery school) के शिक्षकों ने बूटी मोड़ में स्थित आरटीसी हाई स्कूल में बैठक की.

ये सभी विद्यालय बिहार सरकार के समय से चल रही है. और इसमें पढाने वाले शिक्षकों की भुगतान अनुदान (Paid grant) राशि द्वारा जैक बोर्ड करती थी. शिक्षकों का मिलने वाला अनुदान राशि तीन साल से रुका हुआ है. वहीं कोलियरी विद्यालय के कमिटी का गठन किया गया और विभिन्न लोगों को विभिन्न पदों पर चयनित किया गया.
Edited By: Samridh Jharkhand
