भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, बरहेट से गमालियल देंगे हेमंत सोरेन को टक्कर
2019 में हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं गमालियल हेम्ब्रम
By: Subodh Kumar
On
भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम ने वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. तब उन्होंने आजसू पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
रांची: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट कर दी. भाजपा ने बरहेट से गमालियल हेम्ब्रम को उतारा है तो टुंडी से विकास महतो को टिकट दिया गया है. बता दें कि साहिबगंज के बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन ने नामांकन किया है. बरहेट को झामुमो का गढ़ माना जाता है. इस सीट से हेमंत सोरेन ने दो बार जीत दर्ज की है.
भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम की बात करें तो वह वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. तब उन्होंने आजसू पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. गमालियल हेम्ब्रम ने 5 साल पहले पारा टीचर की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा. उन्हें खेल से गहरा लगाव है. गमालियल हेम्ब्रम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए जाने जाते हैं.
Edited By: Subodh Kumar