सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन 1120 युवाओं ने दिखाया दमखम
अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए अभ्यर्थी खेलगांव के स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा में हुए शामिल
दौड़ सुबह लगभग 03:30 बजे शुरू हुई। रांची जिले के जांबाज युवाओं ने पूरे जोश और जुनून का दिया परिचय
रांची: सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन सोमवार को 1120 युवाओं ने दमखम दिखाया। अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए रांची जिले के अभ्यर्थी खेलगांव के स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए। सेना भर्ती रैली में लगभग 1120 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। मौसम को ध्यान में रखते हुए दौड़ सुबह लगभग 03:30 बजे शुरू हुई। रांची जिले के जांबाज युवाओं ने पूरे जोश और जुनून का परिचय दिया।
अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान भर्ती निदेशक कर्नल विकास भोला ने विशेष जानकारी के तहत बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हुई कुछ एक गलतियों के कारण फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बावजूद भी कुछ एक अभ्यर्थी दस्तवेजों की अंतिम जांच में भर्ती चयन प्रक्रिया से बाहर हो रहे है। उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन फॉर्म में वही दस्तावेज दर्शायें जो वास्तव में अभ्यर्थी के पास है जैसे कि एनसीसी सर्टिफिकेट, खेलकूद प्रमाण पत्र या अन्य कोई प्रमाण पत्र जिससे अभ्यर्थी को भर्ती परीक्षा में बोनस अंक का लाभ मिल रहा हो।
कर्नल ने बताया कि सेना की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता पर आधारित है। इस भर्ती प्रक्रिया में धोखेबाजी की कोई भी गुंजाइश नही है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे दलालों के झांसे में न आएं और अपनी काबलियत पर विश्वास रखें।