स्कूली बच्चों को फाइलेरिया से बचाव के बारे में दी गयी जानकारी
पाकुड़ : महेशपुर प्रखंड के हाथी मारा स्कूल के उपस्थित सभी बच्चों को प्रार्थना सभा के पश्चात फादर थियोफिल तिग्गा की उपस्थिति में पीसीआई आरएमसी मोहम्मद अनीस के द्वारा फाइलेरिया बीमारी के फैलाव, बचाव व दवा के सेवन एवं कालाजार बीमारी के फैलाव एवं इससे बचाव से संबंधित जानकारी दी गयी। सभी बच्चों को यह सलाह दी गयी कि आने वाले आईआरएस मार्च से शुरू होने वाला है। उससे पूर्व सभी अपने-अपने घरों के गौशाला और घरों में फटी हुई दीवारों को मिट्टी से बंद कर लें। उन्हें सलाह दी गई ताकि कालाजार कीटनाशक का छिड़काव अच्छी तरह से हो। बालू मक्खी छिपने का स्थान खत्म हो जाए एवं कोई भी बुखार वाले रोगी को जितनी जल्दी हो सके स्वास्थ्य केंद्र में लाकर जांच करवा कर बीमारी की पहचान जल्द की जा सके, ताकि बीमारी के फैलाव को कंट्रोल किया जा सके। फादर थियोफिल तिग्गा द्वारा सभी बच्चों को जिन्होंने एमबीए दवा नहीं खाई उन्हें अपने नजदीकी आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क स्थापित कर अपने परिवार के सभी लोगों को उनके सामने दवा खाने की सलाह दी गई एवं शाम में मच्छरदानी व्यवहार साफ-सफाई पानी का जलजमाव ना हो इसका भी ध्यान रखने के बारे में बताया गया। मौके पर महेशपुर सीएससी के एमपीडब्ल्यू भी उपस्थित थे।