रांची के अखबारों की बड़ी खबरें : अयोध्या पर फैसला आज, भाजपा सात से दस विधायकों का काटेगी टिकट


रांची : झारखंड की राजधानी रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों में आज अयोध्या की खबरें छायी हुई हैं. अखबार के पहले पन्ने पर इस खबर को प्रमुखता से छापा गया है कि आज साढे दस बजे संविधान पीठ बैठेगी और अयोध्या मामले पर फैसला आएगा. प्रभात खबर ने हेडिंग दिया है – अयोध्या पर आज सुप्रीम फैसला. अखबार ने लिखा है कि अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर देश भर में हाइअलर्ट है और कई राज्यों में स्कूल व काॅलेज बंद कर दिए गए हैं. अखबार ने लिखा है 40 दिन चली सुनवाई, नौ वर्ष से लंबित था केस. प्रभात खबर ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने की खबर को भी पहले पन्ने पर जगह दी है.
प्रभात खबर ने लिखा है कि झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में सुखविंदर, उदित नारायण या हरिहरन में कोई एक गायक आ सकते हैं. बुलबुल तूफान के बादल राज्य में छाये रहने की खबर भी अखबार ने छापी है. प्रभात खबर ने झारखंड चुनाव की मुख्य खबर को शीर्षक दिया है – यूपीए में सीटों का बंटवारा, एनडीए में धुंध. अखबार ने एक अन्य खबर में लिखा है कि भाजपा सात से दस विधायकों का टिकट काट सकती है. अखबार ने लिखा है कि राज्य के विश्वविद्यालयों में बैकलाॅग नियुक्ति की प्रक्रिया इसी महीने आरंभ होगी.
हिंदुस्तान ने महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा के आरोप प्रत्यारोप को अंदर के पन्ने में प्रमुखता से छापा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को आरोप की अमित शाह की मौजूदगी में सीएम पद के बंटवारे पर बात हुई थी. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है. अयोध्या मामले को अखबार ने हेडिंग दी है – अयोध्या विवाद पर फैसला आज.
हिंदुस्तान ने अयोध्या मामले के संदर्भ में विशेष पेज दिया है. एक खबर को हेडिंग दी है – अयोध्या से रांची तक सभी धर्माचार्य बोले हम साथ-साथ हैं. अखबार ने अंतिम पन्ने पर एक खबर दी है कि इकलौता बच्चा हो सकता है मोटापे से ग्रस्त.
दैनिक भास्कर के पहले पन्ने पर भी अयोध्या की खबर ही लीड है. फैसले के मद्देनजर अखबार ने हेडिंग दी है – सबको सनमति दे भगवान. अखबार ने लिखा है – अयोध्या पर फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट छुट्टी के दिन सुनाएगा फैसला. अखबार ने महागठबंधन के सीट बंटवारे की खबर भी पहले पन्ने पर दी है. वहीं, एनडीए खेमे की खबर दी है कि अमित शाह से मिलने सुदेश महतो दिल्ली गए. अखबार ने झाविमो द्वारा नौ उम्मीदवार घोषित करने की खबर भी पहले पन्ने पर दी है.
दैनिक जागरण ने अयोध्या मामले को पहले पन्ने पर हेडिंग दी है – अयोध्या मामले पर सुप्रीम फैसला आज. जागरण ने महाराष्ट्र के राजनीतिक हलचल व सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की खबर को हेडिंग दी है कि महाराष्ट्र अब कार्यवाहक मुख्यमंत्री के हवाले. अखबार ने गांाधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटने को भी अहम खबर बनाया है. जागरण ने करतारपुर काॅरिडोर की खबर को हेडिंग दी है – सिखों की 72 साल की अरदास आज पूरी होगी.