हेमंत कैबिनेट की पहली बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, स्टीफन प्रोटेम स्पीकर

कैबिनेट की पहली बैठक में स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर चुनने की अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया और यह तय किया गया कि छह जनवरी 2020 से आठ जनवरी 2020 तक पांचवी विधानसभा का प्रथम सत्र बुलाया जाये. इस सत्र में विधायकों का शपथ ग्रहण, राज्यपाल का अभिभाषण एवं बहुमत परीक्षण के साथ अन्य आवश्यक विधायी कार्य पूरे किए जाएंगे.
महिलाओं एवं नाबालिगों के खिलाफ हो रहे यौन उत्पीड़न एवं अन्य अपराधों के बारे में प्रत्येक जिला में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करते हुए न्यायिक पदाधिकारियों के आवश्यक पदों का सृजन करने का निर्णय लिया गया. सभी जिलों के उपायुक्तों के अनुबंध कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिका, विभिन्न श्रेणियों के पेंशन भोगियों सभी प्रकार की छात्रवृत्तियों एवं पार शिक्षकों से संबंधित सभी लंबित भुगतान पूर्ण कराने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. गरीब लोगों को जल्द ऊनी वस्त्र वितरण करने का निर्णय लेने का आदेश भी दिया गया.
