हजारीबाग: पत्रकार के निधन पर शोक सभा
On
हजारीबाग: वरीय पत्रकार ब्रजमोहन के निधन पर सूचना भवन सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी चिकित्सक सह लेखक डाॅ. हीरा लाल साहा ने कहा कि स्व. ब्रजमोहन को बेबाक व बेखौफ लेखनी वाले पत्रकार थे। उन्होंने पत्रकारों से समाज हित में बेखौक लिखने की अपील की। कहा, कि समय प्रबंधन से समस्याएं आसान होती हैं। ऐसे में समय प्रबंधन के साथ जुड़कर लोगों को काम करना चाहिए।
[URIS id=8357]
मौके पर मौजूद पत्रकारों ने कहा कि ब्रजमोहन जी कभी भी प्रशासनिक अधिकारियों के सामने नही झुके। कहा कि वे पूरे तथ्य को समझने के बाद उसे अखबार में प्रकाशन पर जोर देते थे। पत्रकार शाद्वल कुमार ने कहा कि वे प्रकाशित समाचारों को सहेज कर रखने में विश्वास करते थे, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। उनकी भाषा पर पकड़ बहुत अच्छी थी पत्रकार अमरनाथ पाठक ने कहा कि अच्छी खबरों की वे सराहना करते थे और कमियों की ओर इशारा करते थे, ताकि भविष्य में सुधार हो सके।

https://samridhjharkhand.com/hazaribagh-seized-14-tractors-of-illegal-sand
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में वरीय पत्रकार टीपी सिंह, जफरूल्ला सादिक, कैलाश यादव, श्रीकांत शर्मा, रवि सिंह, गौरव सिन्हा, अरविन्द राणा, अजय मिश्रा, राजेश सिन्हा, विवेक सिंह, सचिन खंडेलवाल, अनवर फिदवी, अमरकांत, प्रमोद खंडेलवाल, धर्मेंद्र सिंह, मो. शोएब, अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:
https://samridhjharkhand.com/scooter-rider-teacher-dies-in-truck
Edited By: Samridh Jharkhand
