चंद्रप्रकाश चौधरी ने टेका बालाजी शक्तिपीठ में मत्था
On
जीत के लिए मांगा आशीर्वाद
गिरिडीह: लोकसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने गिरिडीह जिला प्रक्षेत्र के प्राचीनतम महावीर मंदिर कुटिया नरेश बाला जी, श्री राम लखन जानकी व दादी मंदिर में गिरिडीह जिले के लोगों के दिल में उतरने व गिरिडीह में जीत सुनिश्चित करने के लिये मत्था टेका। इससे पूर्व चंद्रप्रकाश चौधरी के अस्थायी निवास में मन्दिर समिति के सदस्यों सहित संरक्षक दिनेश खेतान व सचिव नीलकमल भरतिया ने उन्हें कुटिया मंदिर का संक्षिप्त परिचय दिया व स्वयं भू बालाजी व मन्दिर के अंदर ‘दो बाला जी प्रतिमा’ का इतिहास बतायां।
इसके बाद श्री चौधरी को रामनवमी में बाला जी पर चढ़े रोट का प्रसाद भी दिया गया, जिन्हें उन्होंने अपने व परिजनों के लिये सहर्ष स्वीकार किया। वे महावीर कुटिया मंदिर के नवनिर्मित लाल पत्थर के ‘सिंह द्वार’ को भी निहारते दिखे। अपने दलबल के साथ पहुंचे चौधरीजी के संग भाजपा प्रादेशिक युवा मोर्चा सदस्य मुकेश जालान, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मोदी, श्री महावीर कुटिया मन्दिर सेवा समिति के सचिव नीलकमल भरतिया, दिनेश खेतान, पप्पू गोयनका, मुस्कान, राहुल केडिया, अंजनी, मुकेश सी पी, अभिषेक छापरिया, सुबोध मोदी, रोहित रूंगटा मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
