दो मासूम भाइयों का शव कुआं से बरामद, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
On
गिरिडीह : राज्य में एक बार फिर डबल मर्डर (Double murder) का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार से गायब दो मासूम भाइयों (Two innocent brothers) का शव गांव के किनारे स्थित कुआं में पाया गया है. यह घटना गिरिडीह जिला के राजधनवार के केंदुआ पंचायत के केंदुआ टोला का है. शव मिलने से लोगों में दहशत फैल गया है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस केंदुआ पंचायत पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम (Autopsy post mortem) के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी कर रहा है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौक-ए-वारदात पर तैनात है. कुएं के पास सैकड़ों लोग जुटे हुए हैं.
Edited By: Samridh Jharkhand
