मनरेगा की संविदा नियुक्ति में आदिवासी वर्ग के 20 पद घटा कर सामान्य में जोड़ा गया, मरांडी को सौंपा ज्ञापन
मनरेगा नियुक्ति मे आरक्षण कम करने के खिलाफ छात्रों ने बाबूलाल मरांडी को मांग पत्र सौंपा

पहले यही बहाली निकाली गयी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया। इसके पत्रांक 25, जिला ग्रामीण विकास अधिकरण, दुमका मे अनुसूचित जनजाति का आरक्षण सहायक अभियंता के पांच पद, लेखा सहायक के चार पद, कम्प्यूटर सहायक के चार पद, ग्राम रोजगार सेवक के 40 पद स्वीकृत किया गया था।जबकि वर्तमान में जो बाहाली निकली गयी है, उसमें अनुसूचित जनजाति का रिक्त पद सहायक अभियंता में 01 पद, कम्प्यूटर सहायक में दो पद, लेखा सहायक में दो, ग्राम रोजगार सेवक में 28 पद स्वीकृत किया गया है। इसमें अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में भारी कटौती की गयी ह। अनुसूचित जनजाति का कुल 20 पद घटाया गया है और सामान्य वर्ग में जोड़ा गया है।
अनुसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति का पद घटना कहीं से भी न्याय संगत नहीं लगता है। छात्रों ने कहा कि जिलावार नियुक्ति में अनुसूचित क्षेत्र जिला रोस्टर लागू होना चाहिए। छात्रों की भावनाओं से अवगत होने के बाद विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वह उपायुक्त से इस मसले पर बात करेंगे।मौके पर श्यामदेव हेम्ब्रम, सलीम मरांडी, शिवलाल मरांडी, परिमल हेम्ब्रम, संदीप सोरेन आदि उपस्थित रहे।
