सीरियल जैसा लोस चुनाव एग्जिट पोल: हेमंत
On
दुमका: झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोकसभा चुनाव को लेकर हुये चैनलों के एग्जिट पोल की तुलना टीवी सीरियल तारक मेहता का उलटा चश्मा व कभी सास भी बहू थी से की है। सोरेन कहते हैं, कि मीडिया चैनल अपने दर्शकों को रिझाने के खातिर ऐसे हथकंडे अपनाते हैं।
यह भी पढ़ें:

श्री सोरेन ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद व गिनती शुरू होने के पहले एग्जिट पोल एक छोटा- सा सीरियल है। कहा कि हम योद्धा हैं, युद्ध के मैदान में थे। लोकतंत्र के महापर्व में हमलोगों ने बढ़- चढ़कर न सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि हमारी सक्रियता भी रही। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव जीतेंगे। सीएम रघुवर दास के बयान, 13 सीटें झारखंड में भाजपा के पास होगी व राजमहल में कड़ी टक्कर की स्थिति है, ऐसे में सोरेन ने कहा कि कोई भी अपने दही को खट्टा नही कह सकता। काल्पनिक सवालों से सिर्फ व सिर्फ लोगों को बेवकूफ ही बनाया जा सकता है। कहा कि जनता काफी समझदार है और अब उन्हें बरगलाया नही जा सकता।
[URIS id=8357]
Edited By: Samridh Jharkhand
