इंटीरियर डिजाइनर ने सीए की पढाई करने वाले FB फ्रेंड पर दर्ज करायी रेप व अश्लील वीडियो बनाने की प्राथमिकी
धनबाद : झारखंड के धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक इंटीरियर डिजाइनर ने अपने एक दोस्त पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप करने व अश्लील वीडियो बनाने, फोटो लेने व रेप करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। युवती की शिकायत के अनुसार, यह घटना कोलकाता में घटी है, जहां युवती रहती थी और फिर सीए पढाई करने के लिए लड़का भी आ गया।
युवती ने मोहित पोद्दार नामक युवक के खिलाफ रेप की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि युवक ने कोलकाता में उसके फ्लैट में इस घटना को अंजाम दिया और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करता था।
युवती न शिकायत में कहा है कि लड़के से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। युवती ने कहा है कि 2018 में वह कोलकाता में इंटीरियर डिजाइनिंग की पढाई कर रही थी और इसी दौरान उसके दूर के रिश्तेदार मोहित पोद्दार से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई। इसके बाद वह चैटिंग, मैसेज व वाट्सएप के जरिए बातचीत करने लगा।
इसके बाद लड़का भी सीए की पढाई के लिए कोलकाता आ गया। इसी दौरान लड़की के बर्थडे के मौके पर लड़का उस पर पार्टी देने का दबाव बनाने लगा और वह उसके दबाव में आ गयी। इसके बाद लड़का युवती के फ्लैट में पहुंचा, जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर उसके साथ संबंध बनाया व अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया।
लड़की ने कहा है कि बाद में वह वीडियो अपलोड करनी की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। शादी की बात कह कर बाद में भी उसने उसके साथ संबंध बनाया लेकिन शादी नहीं की। इस संबंध में उसे कहने पर वह धमकी देने लगा कि वह उसका नग्न फोटो व वीडियो सार्वजनिक कर देगा। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।