देवघर: ए एस कॉलेज के छात्रों ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर निकाला जागरूकता रैली
देवघर: ए एस कॉलेज देवघर के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्राचार्य डॉ. फणीभूषण यादव के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना की गई।

प्रो. भारती प्रसाद ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के युवा राष्ट्र व समाज के विकास के प्रति जिम्मेदार हैं। अतः एड्स जैसे विषय को भी जड़ से उखाड़ने में इनकी भागीदारी अमृत का काम करता है। ए एस एस टीम लीडर राजेन्द्र कुमार ने कहा कि अगर एड्स को समाज और राष्ट्र से भागना है तो युवावों के बीच जागरूकता फैलाना होगा और लोगों को अपने मानसिकता को बदलने कि जरूरत है तभी एड्स को रोका जा सकता है।
मौके पर एन एस एस टीम लीडर राजेन्द्र कुमार, आकाश भारती, जितेंद्र कुमार, मक़सूद अंसारी, कल्पना कुमारी, अनामिका कुमारी, गोपाल, वर्षा, सोनी, पूजा, अनूपम,रेखा, स्वाति, अंकित, विश्वजीत, अभिनव, आकाश, हर्ष, आनंद, अवधेस, पवन, सुजल, दानिश, आयुष, विजय, सौरव, संदीप, ललित, ललन, आशिफ, पिंकी, मीरा, आरती, स्वाति, रोशनी, राज सहित सैकड़ों स्वयंसेवी उपस्थित थे।
समृद्ध झारखण्ड के लिए देवघर से सुनील कुमार की रिपोर्ट…
