सदर अस्पताल परिसर में पुलिस पीकेट अधिष्ठापित किया जाए: त्रिशानु राय
त्रिशानु राय ने पुलिस पीकेट अधिष्ठापन हेतु डीसी व एसपी को लिखा पत्र
By: संतोष वर्मा
On

सदर अस्पताल में आये दिन लोगों का वाहन साईकिल तथा मोटरसाईकिल चोरी हो रहे हैं. इससे सदर अस्पताल में ईलाजरत मरीज के परिजनों, कर्मी तथा आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी बढ़ गयी है.
चाईबासा: सदर अस्पताल, चाईबासा परिसर में पुलिस पीकेट अधिष्ठापन किए जाने की मांग को लेकर प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने जनहित में शुक्रवार को पिल्लई हॉल, चाईबासा में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुलिस उप- महानिरक्षक सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र को पत्र लिखा है. त्रिशानु राय ने लिखे पत्र में कहा कि सदर अस्पताल, चाईबासा पूरे प० सिंहभूम जिले के लिए संजीवनी है.

Edited By: Subodh Kumar