मजदूर व यूनियन की एकजुटता से सेल प्रबंधन परेशान: मधु कोड़ा

गुवा खदान के मजदूरों का स्लो डाउन आंदोलन आठवें दिन भी जारी

मजदूर व यूनियन की एकजुटता से सेल प्रबंधन परेशान: मधु कोड़ा
अनिश्चितकालिन स्लो डाउन आंदोलन

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति में भी जब यहां के बेरोजगारों को नौकरी व रोजगार नहीं मिलेगा तो फिर यहाँ के बेरोजगार आखिर जायेंगे कहां?

चाईबासा: सेल की गुवा खदान में संयुक्त यूनियन, सेलकर्मी व ठेका मजदूरों का अनिश्चितकालिन स्लो डाउन आंदोलन पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में 11 जुलाई को लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। दोपहर में मधु कोड़ा पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार गुवा स्थित अपने आवास पहुंचे। यहां सैकड़ों की संख्या में आंदोलन में शामिल पुरुष एवं महिलाओं के अलावे संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी, सारंडा के गांवों के मानकी- मुंडा व बेरोजगार मौजूद थे।

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में नौकरी नहीं मिलेगी तो बेरोजगार कहां जाएंगे?


मधु कोड़ा ने आंदोलनकारियों एवं सारंडा के बेरोजगारों से कहा कि आपकी एकजुटता से सेल गुवा प्रबंधन काफी परेशान हैं। इस आंदोलन का मकसद हमें सेल को नुकसान पहुंचाना या व्यावधान डालना नहीं है, बल्कि हमारा मुख्य उद्देश्य खदान से प्रभावित गांव व शहरों के शिक्षित बेरोजगारों को न्याय व उनको वाजिब हक दिलाना है। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति में भी जब यहां के बेरोजगारों को नौकरी व रोजगार नहीं मिलेगा तो फिर यहाँ के बेरोजगार आखिर जायेंगे कहां?

देर शाम बीएसएल के उच्च अधिकारियों की बैठक निर्धारित 

यह भी पढ़ें Giridih News : हरिचक में दर्दनाक घटना: युवक ने ट्रेन से कटकर जान दी

उन्होंने कहा कि हमारी चार सूत्री मांगों को लेकर सेल, मेघाहातुबुरु स्थित मेघालया गेस्ट हाउस में देर शाम सेल, बीएसएल (बोकारो) के उच्च अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक निर्धारित है। इस बैठक में क्या बातचीत होती है, उस आधार पर ही आगे की रणनीति पर चर्चा व अहम निर्णय लिया जायेगा। फिलहाल हमारा यह आंदोलन जैसा चल रहा है, वैसा चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें संगठन सृजन 2025: केशव महतो कमलेश करेंगे तीन जिलों का दौरा

 
उन्होंने कहा कि गुवा प्रबंधन विभिन्न तरह से हमारे आंदोलनकारियों को डराने, धैर्य का परीक्षा लेने की कोशिश कर आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश करती रही, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. बल्कि यह आंदोलन दोगुना उत्साह के साथ आगे बढ़ता रहा। 

यह भी पढ़ें एमएमके इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शानदार आगाज़, ग्रीन हाउस की धमाकेदार जीत

गुवा के सीजीएम के साथ तीन दौर की बैठक बेनतीजा रहा

उल्लेखनीय है कि बीते 4 जुलाई की पहली पाली से चार सूत्री मांग जिसमें बाहर से नियुक्त कर गुवा भेजे गये एस-3 ग्रेड के 18 सेलकर्मियों को तत्काल वापस भेजना, ठेका मजदूरों को समान कार्य का समान वेतन व सुविधाएं, सेवानिवृत्त सेलकर्मियों के आश्रितों को खदान में नौकरी एवं गुवा खदान में 500 पदों पर खदान से प्रभावित सारंडा के गांवों व गुवा के निवासी बेरोजगारों को शत-फीसदी नौकरी देना शामिल है। 
 
इन मांगों को लेकर निरंतर आंदोलन जारी है। इस दौरान गुवा के सीजीएम कमल भास्कर के साथ तीन दौर की बैठक बेनतीजा निकली थी। आंदोलन की वजह से गुवा प्रबंधन को अब तक 4-5 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। आंदोलन के दौरान मजदूरों ने मशाल जुलूस, सेल अधिकारी का पुतला दहन, जेनरल ऑफिस का घेराव आदि चरणबद्ध आंदोलन करते रहे हैं। 

इस दौरान मजदूर नेता रामा पांडेय, दिलबाग सिंह, पंचम जॉर्ज सोय, निर्मलजीत सिंह, मनोज मुखर्जी, राजेश कोड़ा, जिप सदस्य दवकी कुमारी, नरेश दास, मानकी लागुड़ा देवगम, मुंडा जामदेव चाम्पिया, मुंडा कानुराम देवगम आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम