विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हेमंत सोरेन ने विकास की नई लकीर खींची:निरल पूर्ति
सड़क मरम्मती कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
मझगांव के गुड़गांव में गार्डवाल, बाईदा से चिड़ियागोट माटी और खंडखोरी से अंधारी तक का होना है सड़क मरम्मत कार्य.
चाईबासा: हेमंत सोरेन ने झारखंड में विकास की नई लकीर खींची गई है, जिसे खत्म करना विपक्षी दल भाजपा के लिए सपना रहेगा. यह बातें मझगांव के गुड़गांव में गार्डवाल, बाईदा से चिड़ियागोट माटी और खंडखोरी से अंधारी सड़क मरम्मती का शिलान्यास करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कहा. विधायक ने कहा कि 5 साल में कई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐसी लकीर खींच दी है कि विपक्षी भाजपा को उसे पार करने के लिए सदियों लग जाएंगे. 2019 में सत्ता में आते ही 2 साल कोरोना ने बर्बाद कर दिया. इसके बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार राज्य के लोगों की सुरक्षा में लगे रहे. इसके बाद समय-समय पर केंद्रीय एजेंसी के द्वारा या पार्टी में टूट के द्वारा, गलत तरीके से जेल भेजने के बाद भाजपा झारखंड में सत्ता तक पहुंचाना चाहती थी. लेकिन यहां की जनता ने उन्हें हर बार पटखनी दी है.

इसलिए आने वाले समय विधानसभा चुनाव में सभी सचेत हो जाएं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी गलत बयान बाजी कर आपका हक अधिकार को लेने का प्रयास करेगी. इस बार मझगांव विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ी जीत दिलानी है. यह हम सभी संकल्प लेकर चलें . इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत जनप्रतिनिधि, मानकी मुंडा, ग्रामीण महिला पुरुष काफी संख्या में उपस्थित थे.
