झारखंड के बोकारो में कोरोना के दो और मरीज मिले, राज्य में मरीजों की संख्या 19 पहुंची
On

झारखंड के रांची में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या आठ, बोकारो में आठ व हजारीबाग में दो एवं कोडरमा में एक हो गयी. झारखंड के लिए चिंता की बात यह है कि हिंदपीढी को छोड़ कर कोरोना के सारे मामले ग्रामीण क्षेत्र में मिले हैं, जहां मामलों पहचान और बचाव दोनों अधिक कठिन होता है.
झारखंड में कोरोना का पहला केस रांची के हिंदपीढी में 31 मार्च को मलेशियाई युवती में संक्रमण के रूप में मिला था, जो दिल्ली के मरकज में शामिल होकर यहां आयी थी. यानी 13 दिनों में एक केस से 19 केस राज्य में हो गए.
Edited By: Samridh Jharkhand
