विधायक अमर कुमार बाउरी की का प्रयास लाया रंग, वेदांता इलेक्ट्रोस्टील किसी को नौकरी से नहीं निकालेगी
चंदनकियारी (बोकारो) : चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी के प्रयास के बाद चंदनकियारी के सियालजोड़ी स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के 700 मजदूरों को अब नहीं हटाया जाएगा। इस मामले में विधायक अमर कुमार बाउरी ने वेदांता के ऊपर सवाल उठाते हुए एक दिन का उपवास सह धरना अपने आवास के समक्ष किया था।

वहीं, काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया जाएगा। वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के इस लिखित आश्वासन के बाद चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र सहित बोकारो एवं आसपास के मजदूरों के बीच खुशी की लहर है। इस मामले पर हटाये गए एक मजदूर ने बताया कि फैक्ट्री के द्वारा हटाए जाने के बाद उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने की चिंता सताने लगी थी। ऐसे में विधायक के प्रयास के बाद अब वे अपने परिवार का अच्छे से भरण-पोषण कर सकेंगे।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी ने सभी गैर सरकारी संस्थाओं, उद्योगपतियों से यह अपील की थी कि वे इस वैश्विक समस्या के दौरान किसी भी कर्मचारी को नौकरी से ना हटाए और ना ही उनके वेतन को रोकें या काटें। फिलहाल पूरे देश में 3 मई 2020 तक कोरोना महामारी को लेकर लाॅकडाउन टू लागू है।
