बिहार में लॉकडाउन से बड़ी राहत, खुलेंगे सभी स्तर के स्कूल, कोचिंग, सिनेमा व मॉल भी खुलेंगे
पटना : बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने लोगों को कोरोना की दूसरी लहर को लेकर लगाए गए लॉकडाउन से बड़ी राहत दी है। लॉकडाउन में नयी छूट सात अगस्त से प्रभावी हो जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। नौवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी। (1/3)— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 4, 2021
नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा है कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सात अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नौवीं से दसवीं कक्षा सात अगस्त से खुलेंगी और पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेंगी।
(2/3) कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हाॅल एवं शाॅंपिग माॅल भी खुलेंगे।
यह भी पढ़ें रामगढ़ में सनसनी: तीन महीने से लापता युवक का शव टुकड़ों में बरामद, अवैध संबंध में हत्या की आशंका— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 4, 2021
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन से कोचिंग संस्थानों, सिनेमा व शॉपिंग मॉल को भी बड़ी राहत दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि कोचिंग संस्थान 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे, लेकिन एक दिन बंद रखने की शर्त लागू रहेगी। यानी वे छह दिन खुलेंगे। वहीं सार्वजनिक वाहन पूरी क्षमता के साथ चलेंगे। यानी उसमें आधी सवारियां बैठाने की बाध्यता नहीं होगी।
(3/3) विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 4, 2021
इसके साथ ही प्रतिबंध एवं शर्ताें के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे। मुख्यममंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने सलाह दी है कि लोगों को अभी भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए।

