एसआइएस ने 2.3 लाख कर्मचारियों के लिए पांच करोड़ के कोविड फंड की स्थापना की

पटना : कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में देश की सेवा कर रहे विश्व की श्रेष्ठ निजी सुरक्षा एजेंसी एसआइएस के समूह अध्यक्ष आरके सिन्हा ने आज अपने 2.30 लाख कर्मियों के लिए पांच करोड़ रुपये के हमारे हीरोज कोविड वेलफेयर फंड की स्थापना की. इस फंड से अपने सभी बिलिंग कर्मचारियों की कोरोना जांच से लेकर उनकी मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी.

ग्रुप के समूह प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से हमारे निजी सुरक्षाकर्मियों और अन्य स्टाफ ने इस वैश्विक महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच अपने कर्तव्यों का पालन किया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणा और गर्व का श्रोत है. उन्होंने कहा कि हमारे दो लाख, तीस हजार बहादुर सुरक्षा गार्ड, कैशवैन चालक दल, सफाई कर्मचारी और किट नियंत्रण तकनीशियन टीम के सदस्यों ने कोरोना के खिलाफ इस जंग में सुरक्षा की अग्रिम पंक्ति में काम किया है. हमने अपने ग्राहकों, समाज एवं देश कि रक्षा करने में एक बड़ा योगदान दिया है. अति आवश्यक सेवाओं के श्रमिकों के रूप में परिवार को प्रशंसा और गौरव प्राप्त हुआ है.
इसकी जानकारी देते हुए कंपनी के महाप्रबंधक नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष आरण्के सिन्हा एवम समूह प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के नेतृत्व में रिलीफ फंड बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि इस फंड से एसआइएस बिलिंग कर्मचारियों के कोविड परीक्षण के लिए वित्तीय सहायता, चिकित्सा के जटिल मामलों के लिए मौजूदा चिकित्सा कवर से परे वित्तीय सहायता, कोरोना से संबंधित मृत्यु के कारण शोकाकुल परिवार को वित्तीय सहायता, कोविड फंड एसआइएस निदेशक मण्डल के मार्गदर्शन में एवं कंपनियों के मानव संसाधन विभाग के समर्थन से एसआइएस समूह प्रबंधन समिति के द्वारा संचालित होगा. इस उद्देश्य के लिए अलग बैंक खाता रखा जाएगा.