दुर्गा पूजा के आयोजकों ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर जतायी असहमति, भोग,लाइट और लाउडस्पीकर से कैसे फैलेगा कोरोना
रांची: कोरोना काल (Corona era) में राज्य सरकार की ओर से दुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर गाइडलाइन (Guideline) जारी किया है. लेकिन को लेकर दुर्गा पूजा समितियों (Durga Puja Committees) ने अपनी विरोध जारी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार समितियों का कहना है कि गाइडलाइन के अनुसार पूजा करना संभव नहीं है. बिना लाइट और लाउडस्पीकर के पूजा संभव नहीं है.

पांच बिंदुओं पर पूजा समितियों ने जताई असहमति
1. आयजकों कहना है कि दुर्गा पूजा में सात लोगों को शामिल करने का अनुमति मिला है. जबकि शादी में 50 लोगों को. अगर 50 लोगों में कोरोना नहीं फैलता तो. दुर्गा पूजा में कम से कम 40 लोगों को पूजा में शामिल होने का अनुमति मिलना चाहिए.
2. पूजा आयोजकों का कहना है कि लाइट जलाने और लाउडस्पीकर (Lights and loudspeakers) बजाने से क्या कोरोना फैलता है. इससे पता चलता है कि सरकार की मंशा क्या है.आजयकों को कहना है कि शादी पार्टी में लाइट का उपयोग करने का अनुमति मिला है. तो दुर्गा पूजा में क्यों नहीं मिला. सरकार बिना आकर्षित लाइट और लाउडस्पीकर बजाने को अनुमति दें
3. पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी जांच-पड़ताल के बाद पूजा में लोग शामिल होंगे. और प्रसाद बनेगा. ऐसे में भोग बांटने पर रोक लगाना संभव नहीं है. अगर होटल और स्टॉल (Hotel & Stall) में खाना और नास्ता लगातार मिल रहें हैं, अगर उनसे कोरोना नहीं फैलता तो भोग बांटने में सरकार क्यो रोक लगाई है. हमारी मांग है कि सरकार भोग बांटने की अनुमति दें
4. कई पूजा समितियां पारंपरिक (Pooja Committees Traditional) तरीके से पूजा आयोजित करती हैं. ऐसे में वहां सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) से भजन-कीर्तन किया जा सकता है. फिर भी सरकार ने इस पर रोक लगा दी. अगर सोशल डिस्टेंसिंग से धरना-प्रदर्शन हो सकता है तो फिर भजन-कीर्तन क्यों नहीं. हमारी मांग है कि सरकार भजन-कीर्तन की अनुमति दें. सभी पूजा समितियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भजन-कीर्तन करेगी.
5. 90 प्रतिशत पूजा समितियों ने 4 फीट की ही प्रतिमा (The statue) बनाई है. 10 प्रतिशत ऐसी भी हैं, जिसने 7 से 8 फीट की प्रतिमा बना ली है. 4 फीट की प्रतिमा से अगर कोरोना नहीं फैल सकता है तो 7 फीट की प्रतिमा से कैसे. 10 प्रतिशत समितियां 7 फीट की प्रतिमा बना चुकी हैं, इन्हें पूजा की इजाजत मिले.
क्य़ा कहते हैं रांची उपायुक्त छवि रंजन
वहीं जिला के उपायुक्त छवि रंजन (District Deputy Commissioner Chhvi Ranjan) इस बार आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा में रांची की पूजा समितियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का ही पालन करना होगा. हालांकि, पूजा समितियों की जो भी आपत्ति है, उन्हें सरकार के पास भेज दिया जाएगा.
