मोदी सरकार को झटका, राफेल डील पर दोबारा सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार
On

नई दिल्ली: राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार द्वारा दर्ज की गई प्रारंभिक आपत्तियों को खारिज कर दिया। इसके साथ ही राफेल मामले में पुनर्विचार याचिका पर अब योग्यता के आधार पर सुनवाई होगी और अदालत इससे संबंधित प्रकाशित दस्तावेजों को देखेगी।
राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को बड़ा झटका दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले पर दोबारा सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। राफेल मामले पर बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय से लीक हुए दस्तावेजों की वैधता को मंजूरी प्रदान कर दी है। कोर्ट के निर्णय में बताया कि दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हिस्सा होंगे।
आपको बताते जाए कि राफेल डील पर नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी दल लगातार निशाना बना रहे हैं। मुख्य कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सार्वजनिक मंचों से पीएम मोदी पर राफेल डील को लेकर तंज कस रहे हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand