विधानसभा का विशेष सत्र शुरु, आदिवासी/सरना धर्मकोड पर लाया जायेगा प्रस्ताव

विधानसभा का विशेष सत्र शुरु, आदिवासी/सरना धर्मकोड पर लाया जायेगा प्रस्ताव

रांचीः आदिवासी/सरना धर्म कोड (Adivasi / Sarna Dharmcode) पर कैबिनेट ने पहले ही मुहर लगा दी है. अब इस प्रस्ताव को विधानसभा का विशेष सत्र में अंतिम मुहर लगाने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पारित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र (Special session of assembly) 11 नवंबर यानी बुधवार को बुलाया गया है. जहां पर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी अपनी राय रखेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सदन की कार्यवाही  शुरु हो गई है. झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींन्द्रनाथ महतो से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात की.

कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने ट्वीट कर कहा कि “इस संक्रमण काल के बीच प्रारंभ हो रहे विधानसभा के विशेष सत्र से पूर्व मेरा सभी दलों के नेताओं व माननीय सदस्यों से सदन के सुचारू संचालन में सहयोग का आग्रह है. ताकि हम लोकतांत्रिक परम्पराओं को और अधिक सशक्त बना सकें.” कोरोना महामारी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker Rabindranath Mahato)  ने गाइडलाइन जारी किया है. सदन की कार्यवाही में भाग लेने वाले विधायकों, अधिकारियों और कर्मियों को 24 घंटा पहले कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)  के तहत विधायकों को बैठने की व्यवस्था की गई है. आपको बता दें कि राज्य में सरना धर्मकोड की मांग लंबे अरसे से आदिवासियों द्वारा की जा रही है. पक्ष और विपक्ष दोनों ही घोषणा पत्र में सरना धर्म कोड लागू करने की बात करते आ रहे हैं.

धर्मातरित आदिवासियों की हो सकती है मुद्दा सदन में

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा का विशेष सत्र में हेमंत सरकार को घेरने के लिए बीजेपी ने रणनीति बना ली है. बीजेपी सरना धर्मकोड की समर्थन सदन के बाहर और अंदर करेगी. लेकिन राज्य सरकार को धर्मातरित की मुद्दा को लेकर बीजेपी सदन में घेरते हुए नजर आ सकती है. जो आदिवासी समुदाय ईसाई धर्म (Community Christianity) को स्वीकार कर लेते हैं. वह सरना धर्म को नहीं मानते.

उनके बारे में भी प्रस्तावित सरना कोड की जगह आदिवासी कोड की मांग पर धर्मातरित आदिवासियों (Religious tribes) को इससे अलग रखने पर जोड़ दे सकती है.  हालांकि बीजेपी की ओर से अधिकारिक रूप से इस बारे में अभी तो कुछ नहीं कहा गया है. धर्मातरित के मुद्दों को लेकर बीजेपी पहले से ही आक्रामक रही है.मंगलवार बीजेपी के पार्टी ऑफिस में बैठक आयोजित किया गया जिसमें राज्य के सभी शीर्ष नेता मौजूद रहे.

पूरी तैयारी के साथ विधायक रहे मौजूद

झारखण्ड विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर जेएमएम के विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में हुई. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने की. बैठक में सरना धर्म कोड के प्रस्ताव को पारित करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने रणनीति बनाई. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पारित कराने के ऐतिहासिक घटनाक्रम के दौरान पूरी तैयारी से विधानसभा सत्र में विधायक मौजूद रहे.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ