कोरोना पर पक्ष-विपक्ष एकजुट, सदन में उठी वायरस पर चर्चा करने की मांग
राँची: झारखंड विधानसभा में आज बजट सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों ने कोरोना वायरस को लेकर विशेष चर्चा की मांग की। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कोरोना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे विश्व में कोरोना एक महामारी बनकर अपना पाँव पसार रहा है। झारखंड भी इससे अछूता नहीं है। इसलिए सदन में इसपर एक विशेष चर्चा हो, ताकि राज्य के जनता के मन में पैदा हो रहे आशंकाओं पर विराम लगाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस चर्चा से जनता भी सरकार की तैयारियों से अवगत हो सकेगी। चर्चा को लेकर भाजपा विधायक ने कार्य-स्थगन प्रस्ताव लाया, जो कि अमान्य हो गया।
इस दौरान सदन में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के तरफ से कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तैयारियों और स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के विषय को उठाया गया। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री से वायरस को लेकर चर्चा की जायेगी, जिसके बाद सरकार अपनी तैयारियों को सार्वजानिक करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में सकारात्मक फैसला लेगी।
वहीं, भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कोरोना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे सरकार से तैयारियों की जानकारी लेने की कोशिश करेंगे। इसके बाद निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सरकार को मशवरा देते हुए कहा कि हेमंत सरकार सिर्फ विशेषज्ञों के बताए गये निर्देशों का पालन करें।