विधानसभा चुनाव जेएमएम के नेतृत्व में: हेमंत सोरेन
On
वैलेट पेपर से हो चुनाव
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक के उपरांत रविवार को पार्टी ने एकमत से फैसला लिया है, कि जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़े भाई की भूमिका अदा की, उसी प्रकार विधानसभा चुनाव बड़े भाई की जवाबदेही जेएमएम निभाएगा। इसी के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव होगा। सोरेन ने दो टूक कहा, कि महागठबंधन के स्वरुप को लेेकर केंद्रीय नेतृत्व अंतिम निर्णय लें।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में नई रणनीति को अपना सकता है झामुमो
केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न होने के बाद रविवार को हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दो दिवसीय बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात, लोकसभा चुनाव के परिणामों, रघुवर सरकार के पांच सालों के रिर्पोट कार्ड, संगठन के राज्यभर में हालात सहित एक- एक बारिक तथ्यों पर मंथन किया गया। कार्यकर्ताओं व संगठन के लोगों ने इस बाबत अपनी राय को बेबाकी से रखा। हेमंत सोरेन ने कहा, कि जिस प्रकार से ईवीएम को लेकर लगातार चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वे उसकी निंदा करते हैं। सोरेन ने मांग की, कि विधानसभा चुनाव वैलेट पेपर से कराये जाएं।

श्री सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर लोगों में कोई उत्साह नही है। भाजपा को रैलियों के माध्यम से अपनी जीत के बारे में बताना पड़ रहा है। कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निर्णय लिया है, कि अब हर पंचायत में हर सप्ताह 3 दिन दिन डोर टू डोर कैंपेन कर सभी वर्गों के लोगों को संगठनों के माध्यम से हमारे कार्यकर्ता जोड़ने का काम करेंगे। जहां संगठन नही हैं, वहां इसे बनाकर मजबूत किया जाएगा। पार्टी रघुवर भगाओ- झारखंड बचाओ के नारे के साथ घर- घर जाकर जन समर्थन यात्रा आहूत करेगी। इस मौके पर तमाम पार्टी पदधारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: रांची: विनय हत्याकांड पर हो रही न्याय में देरी
Edited By: Samridh Jharkhand
