बिहार की राजनीति के एक युग का अंत, पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान
पटना: राजनीति के मौसम वैज्ञानिक माने-जाने वाले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Union Minister Ram Vilas Paswan) पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान (Funeral State Honors) के साथ पटना के दीघा घाट पर किया गया. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान वहां मौजूद उनके पूरे परिवार और समर्थकों की आखें नम थी.
अंतिम यात्रा में समर्थकों का हुजुम
रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा उनके पटना स्थित एसके पुरी आवास से निकली. इसके पहले अपने प्रिय नेता का अंतिम दर्शन करने के लिए बिहार के कई जिलों से समर्थक उनके आवास पर पहुंचे. वहीं, जब घर से अंतिम यात्रा के दौरान उनके समर्थकों का हुजुम उमर पड़ा.
बिहार: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/FVsaw4DGsJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2020
अंतिम संस्कार में शामिल हुए नीतीश कुमार
वहीं, रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar), बीजेपी नेता नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Leader of Opposition Tejashwi Yadav) , केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल हुए. आपको बता दें कि 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान का निधन हो गया था.
बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान पटना में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। pic.twitter.com/EOVIGUg9gD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2020
पहली पत्नी राजकुमारी देवी भी पहुंची
वहीं, आज सुबह रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी (First wife princess goddess) भी अंतिम दर्शन के लिए पटना स्थित उनके आवास पर पहुंची. जहां रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को देखते ही वो फूट-फूटकर रोने लगीं. इस मौके पर चिराग पासवान सहित पूरा परिवार मौजूद था.
Bihar: LJP chief Chirag Paswan performs last rites of Union Minister Ram Vilas Paswan in Patna. pic.twitter.com/ACWH35yWvX
— ANI (@ANI) October 10, 2020
शुक्रवार को दिल्ली से पटना आया पार्थिव शरीर
शुक्रवार देर शाम सेना के विशेष विमान से उनके पार्थिव शरीर को पटना लाया गया. पटना एयरपोर्ट पर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Deputy Chief Minister Sushil Modi), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.