#BharatBandh 10 मजदूर संगठनों का आज भारत बंद, ट्रेनें रोकीं, सड़कें जाम
नयी दिल्ली/कोलकाता/मुंबई : विभिन्न मजदूर यूनियनों का आज एक दिन का भारत बंद है. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं उनसे संबंधित विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने यह बंद बुलाया है. यूनियनों ने सरकार के समक्ष 12 सूत्री मांगें रखी हैं और इन्हीं के समर्थन में यह बंद बुलाया है. 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 25 करोड़ लोगों के बंद में शामिल होने व समर्थन मिलने का दावा किया है. ट्रेड यूनियनों में इंटक, एत्रटक, एचएमएस, सीटू, एआइयूटीयूसी, टीयूसीसी, एआइसीसीटीयू, एलपीएफ, एसइडब्ल्यूए, यूटीयूसी सहित कई संघ व फेडरेशन शामिल हैं.

West Bengal: Protesters also block railway track in Kanchrapara,North 24 Parganas. Ten trade unions have called for #BharatBandh today against ‘anti-worker policies of Central Govt’ https://t.co/NkSTHTirXv pic.twitter.com/bbTf9Xydhh
— ANI (@ANI) January 8, 2020
Siliguri: A North Bengal State Transport Corporation(NBSTC) bus driver wears a helmet in wake of protests during #BharatBandh called by ten trade unions against ‘anti-worker policies of Central Govt’ #WestBengal pic.twitter.com/ZCbe7uRq4m
— ANI (@ANI) January 8, 2020
बैंक कर्मचारियों के अधिकतर संगठनों ने भी बंद का समर्थन करने की मंशा प्रकट की थी, ऐसे में आज बैंक का कामकाज भी प्रभावित होने की आशंका है. वहीं, सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अगर कोई कर्मचारी हड़ताल पर जाता है उसे नतीजे भुगतने होंगे और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
Mumbai: Bharat Petroleum Corporation Limited employees protest against Govt decision of strategic disinvestment of Bharat Petroleum pic.twitter.com/njOzme48KC
— ANI (@ANI) January 8, 2020
मुंबई में आज बंद को लेकर भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों ने बैनर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया. वहीं, पश्चिम बंगाल में जगह-जगह सड़कों पर वाहनों का परिचालन रोक दिया है और कई जगह ट्रेन लाइन पर परिचालन ठप कर दिया है. उत्तर 24 परगना जिले के कंचरापाड़ा में ट्रेन लाइन पर आवागमन रोक दिया गया है. प्रदर्शकारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार की नीतियां कर्मचारी विरोधी हैं. हावड़ा में भी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है.
West Bengal: Protesters block railway track in Howrah. Ten trade unions have called for #BharatBandh today against ‘anti-worker policies of Central Govt’ pic.twitter.com/4mp64db6ik
— ANI (@ANI) January 8, 2020
