#Breaking समाजवादी पार्टी के नेता रहे अमर सिंह का निधन
नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के नेता रहे अमर सिंह का निधन हो गया. उनका निधन सिंगापुर में हुआ, जहां उनका इलाज चल रहा था. सालों पहले अमर सिंह ने सिंगापुर में ही अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराया था.
Rajya Sabha MP Amar Singh Passes Away. he was under treament in Singapore. #AmarSingh #RIP pic.twitter.com/wt0i7xYRMq— Astha Kaushik (@Asthakaushik05) August 1, 2020
अमर सिंह का स्वास्थ्य पिछले कुछ सालों में बिगड़ गया था. वे एक जमाने में समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव के बाद दूसरे सबसे प्रभावशाली नेता थे. वाम दलों द्वारा यूपीए वन सरकार से समर्थन वापस ले लेने के बाद उन्होंने मनमोहन सरकार को समर्थन दिलवाने में अहम भूमिका निभायी थी.
➡अमर सिंह के निधन से शोक की लहर। #AmarSingh pic.twitter.com/4UHpuO1SeZ
— भारत समाचार (@bstvlive) August 1, 2020
वर्तमान में अमर सिंह राज्यसभा के सदस्य भी थे. हाल के सालों में वे भाजपा के करीब थे.
64 वर्षीय अमर सिंह के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन ने शोक व्यक्त किया है और कहा है कि उन्होंने तीन दशक का राजनीतिक जीवन जीवंतता से जिया.
राज्य सभा MP श्री अमर सिंह जी के निधन से मन व्यथित है।
तीन दशक तक उन्होंने सार्वजनिक जीवन को जीवंतता के साथ जिया। समाज के हर वर्ग से उनके गहरे संबंध थे।
ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति व परिजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करें।
परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।ॐ शान्ति!!— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 1, 2020
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमर सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि उनके सभी दलों में मित्रता थी. स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंह को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ.
वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है। सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी।
स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 1, 2020

