बिहार और झारखंड के लोगों को रेलवे का तोहफा, इस रेलखंड पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, तैयारी शुरू
समृद्ध डेस्क: बिहार और झारखंड के लोगों को एक साथ वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की बड़ी सौगात मिल सकती है, इसकी कवायद अभी से ही शुरू हो गई है। फिलहाल वंदे भारत ट्रेन का परिचालन दिल्ली से वाराणसी तथा दिल्ली से वैष्णो देवी कटरा के बीच हो रहा है। जल्द ही यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन देश के बाकी हिस्सों में दौड़ती नजर आएगी। बुलेट ट्रेन (Bullet rain) के मुकाबले इस ट्रेन की रफ्तार लगभग आधी है।
रेलवे तैयारी कर रही है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए झारखंड तक वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जाए। वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम रफ्तार प्रति घंटे 200 किलोमीटर तक है। हालांकि देश में रेल पटरियों की क्षमता के वजह से 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलाने की परमिशन मिली है। पटरियों की क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे काम भी कर रहा है।
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार इस संबंध में बताते हैं कि यह परियोजना चार चरणों में यह परियोजना पूरी होने वाली है। इस पूरी परियोजना को वर्ष 2024 के अंत तक पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित है। लगभग 417 रूट किमी लंबे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. से मानपुर-प्रधानखांटा रेलरुट भारतीय रेल के दिल्ली-हावड़ा (Delhi-Howrah) रेल रुट के बिजी रुट का एक मुख्य हिस्सा है।
यह रेलखंड यूपी, बिहार तथा झारखंड से होकर गुजरता है। इस रेलमार्ग पर कुल 08 जंक्शन स्टेशन सहित कुल 77 स्टेशन, 79 लेवल क्रॉसिंग गेट जबकि 07 इंटरमीडिएट ब्लाक सिग्नल हैं। इस खंड पर तमाम तरह के मिश्रित ट्रैफिक यानी कि माल ढुलाई, पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाता है । फिलहाल इस रुट पर ट्रेनों की स्पीड 100 से 130 किमी प्रति घंटा तक स्वीकृत है।