#IndependenceDay2021 देश का बंटवारा पिछली सदी की सबसे बड़ी त्रासदी : नरेंद्र मोदी

#IndependenceDay2021 देश का बंटवारा पिछली सदी की सबसे बड़ी त्रासदी : नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लालकिला के प्राचीर से तिरंगा फहराया। झंडोत्तोलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी है। कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है, अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी हों, देश को एकजुट राष्ट्र में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत के भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबा साहेब आंबेडकर हों देश ऐसे हर व्यक्तित्व को आज याद कर रहा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवाजी महाराज भारत के इतिहास के शिखर पुरुष तो हैं ही, बल्कि भारत का वर्तमान भूगोल भी उनकी अमर गाथा से प्रभावित है। ये हमारे अतीत का, हमारे वर्तमान का और हमारे भविष्य का एक बहुत बड़ा प्रश्न है कि अगर शिवाजी महाराज न होते तो क्या होता?

पीएम मोदी ने कहा कि शिवाजी महाराज का हिंदवी स्वराज सुशासन का, पिछड़ों-वंचितों के प्रति न्याय अैर अत्याचार के खिलाफ हुंकार अप्रतिम उदाहरण है। वीर शिवाजी का प्रबंधन, देश की सामुद्रिक शक्ति का इस्तेमाल, नौसेना की उपयोगिता, जल प्रबंधन ऐसे कई विषय आज भी अनुकरणीय हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि युवाओं तक इतिहास अपनी प्रेरणाओं के सााि पहुंचे। साथ ही अपने सच्चे स्वरूप में भी पहुंचे। इसी संतुलन की आज देश को आवश्यकता है। उनकी श्रद्धा और उनके भीतर के साहित्यकार ने कभी उनके इतिहासबोध को प्रभावित नहीं किया।

कोरोना बड़ी चुनौती

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रगति पथ पर बढ रहे हमारे देश के सामने, पूरी मानवजाति के सामने कोोना का यह कालखंड बड़ी चुनौती के रूप में आया है। भारतवासी ने संयम और धैर्य के साथ इस लड़ाई को लड़ा है। कोरोना वैश्विक महामारी में हमारे डॉक्टर, हमारे नर्सेस, हमारे पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिक हों, सेवा में जुटे नागरिक हों, वे सब भी वंदन के अधिकारी हैं।

अगला 25 साल भारत के निर्माण का अमृतकाल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगला 25 साल भारत के निर्माण का अमृतकाल है। यहां से शुरू होकर अगले 25 वर्ष की यात्रा नए भारत के सृजन का अमृतकाल है। इस अमृतकाल में हमारे संकल्पों की सिद्धि, हमें आजादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी। इसलिए हमें हमारे संकल्पों को परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठाा करके सिद्ध करके ही रहना है। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इसी श्रद्धा के साथ हम जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं लाल किले से मैं आह्वान कर रहा हूं. सबका साथ.सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी को शुभकामानाएं दीं।

गरीबों को दिए जाने वाले चावल को फोर्टिफाई किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार अपनी अलग-अलग योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, उसे फोर्टिफाई करेगी, गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी। राशव की दुकान पर मिलने वाला चावल हो, मिड डे मील में मिलने वाला चावल हो, वर्ष्ज्ञ 2024 तक हर योजना के माध्यम से मिलने वाला चावल फोर्टिफाइन कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हब हमें सैचुरेशन की तरफ जाना है। शत प्रतिशत गांवों में सड़कें हों, शत प्रतिशत परिवारों के पास बैंक खाता हो, शत प्रतिशत लाभार्थियों के पास आयुष्मान भारत कार्ड हो, शत प्रतिशत के पास के उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन हो।

बेटियों को देश के सभी सैनिक स्कूलों में मिलेगा प्रवेश

प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि अब देश के सभी सैनिक स्कूलों में देश की बेटियों को प्रवेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें बेटियों का यह आग्रह मिलता था कि वे भी सैनिक स्कूल में पढना चाहती हैं। इसके लिए प्रयोग के तौर पर ढाई साल पहले मिजोरम में सैनिक स्कूल के दरवाजे बच्चियों के लिए खोला गया था, अब पूरे देश के सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएंगे।

आजादी के 100 साल होने से पहले देश को उर्जा निर्भर बनाएंगे

पीएम मोदी ने कहा कि अब भी हम बड़ी राशि उर्जा के आयात पर खर्च करते हैं। भारत उर्जा निर्भर नहीं है, लेकिन हमारा लक्ष्य है कि देश के आजादी के 100 साल होने तक इसे हासिल कर लिया जाए और इसके लिए स्पष्ट रूप से रोडमैप तैयार किया गया है।

2030 तक नेट जीरो कार्बन इमिटर बनने का लक्ष्य भारतीय रेलवे ने रखा है।

प्रधानमंत्री ने नेशनल हाइड्रोजन मिशन का ऐलान किया।

 

 

 

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
फर्जी सहिया के नाम पर गर्भवती महिलाओं से कथित वसूली, गरीब महिलाओं पर अत्याचार का आरोप
मसलिया में गोलबंधा लैम्पस धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों में खुशी
जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन करेगी फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रखंड प्रमुख ने किया बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन
खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक, शहादत दिवस की तैयारी पर मंथन
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता के निधन पर राजद परिवार ने जताया शोक
साहिबगंज में शुरू हुई धान की खरीद, 25 से अधिक केंद्र तैयार
पूर्वी सिंहभूम में नवनियुक्त महिला चौकीदार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जनता दरबार में पहुंची शिकायत
गुवा सेल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, घंटों ठप रहा रेल परिचालन
जनता दरबार में कांके अंचल सीओ अमित भगत ने सुनीं शिकायतें, मौके पर किया समाधान