निर्भया कांड : दोषी विनय ने क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल की, पर बचना मुश्किल
नयी दिल्ली : निर्भया कांड के दोषियों को मौत की सजा की तारीख मुकर्रर होने के बाद इस मामले के एक दोषी ने अदालत में क्यूरेटिव पिटिशन दायर की है. दोषी विनय कुमार शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल की है. इस याचिका में उसने फांसी पर रोक लगाने की मांग की है. मालूम हो कि सात जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले के चारों दोषियों को फांसी की सजा देने के लिए डेथ वारंट जारी किया था और इसके लिए 22 जनवरी के सुबह सात बजे का समय तय किया था.

सभी दोषियों को 22 तारीख को तिहाड़ जेल नंबर तीन में फांसी दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए यूपी से जल्लाद भेजा जाएगा. संभावना है कि मरेठ से इसके लिए जल्लाद आएगा. दोषियों के पास राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाने का भी विकल्प है.
अब फांसी का डेथ वारंट जारी हो जाने के बाद दोषियों से संबंधित सभी पत्राचार लाल रंग के लिफाफे में होगा. ताकि इससे इसकी गंभीरता का पता लगे और उसे लटकाया नहीं जाये.
