बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना : रूझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन से कड़ी टक्कर
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के चुनाव परिणाम की मतगणना आज सुबह से हो रही है. राज्य में 243 सीटों पर हुए चुनाव के रूझानों में एनडीए ने बढत बना ली है और महागठबंधन उससे थोड़ा पीछे है. सुबह पौने ग्यारह बजे तक के रूझान के अनुसार, एनडीए 125 सीटों पर व महागठबंधन 109 सीटों पर आगे है. राज्य में चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा पांच सीटों पर आगे है.
EC trends for 223 of 243 seats: NDA leading on 117 seats – BJP 63, JDU 48, Vikassheel Insaan Party 5, HAM-1Mahagathbandhan ahead on 95 seats – RJD 61, Congress 19, Left 15
BSP and AIMIM have a lead on one seat each, LJP on four & independents on five #BiharElectionResults pic.twitter.com/VthzTivoM7
— ANI (@ANI) November 10, 2020
बिहार में बहुमत हासिल करने के लिए किसी गठबंधन को 123 सीटों का जादुई आंकड़ा चाहिए. यानी रूझान में एनडीए को फिलहाल बढत दिख रहा है. हालांकि इसे अंतिम चुनाव परिणाम नहीं माना जा सकता है, सुबह से जो ट्रेंड है, उसके अनुसार नतीजों का रूझान अगले कुछ घंटों में बदल भी सकता है. हालांकि बढत मिलने के बाद भाजपा व जदयू के नेताओं में उत्साह आया है और उन्होंने फिर से सरकार बनाने का दावा किया है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर राज्य में सरकार बनेगी. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि वे शाम पांज बचे मीडिया से बात करेंगे. उधर, महागठबंधन भी सरकार बनाने का दावा कर रहा है.

