भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल का नेता चुने गए
गांधीनगर : गुजरात भाजपा विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को नेता चुन लिया गया। अब विधायक दल के नेता की हैसियत से वे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल इस वक्त घाटलोडिया सीट से विधायक हैं।
Gujarat: BJP MLA Bhupendra Patel elected as the new leader of BJP Legislative Party pic.twitter.com/nXeYqh7yvm
— ANI (@ANI) September 12, 2021
विधायक दल के नेता के रूप में भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके विजय रूपाणी ने किया, जिस पर सबने सहमति दी। भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर भाजपा ने एक बार फिर सबको चौंकाया, क्योंकि उनके नाम की कहीं कोई चर्चा नहीं थी। मुख्यमंत्री पद के लिए उपमुख्यमंत्री रह चुके नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रदेश अध्यक्ष आरसी पटेल आदि के नाम की चर्चा थी।
नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री पद छोड़ देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात में साढे छह साल में अबतक तीन मुख्यमंत्री बदल चुके हैं। भूपेंद्र पटेल को विधानसभा चुनाव से ठीक 15 महीने पहले सीएम बनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में उनके लिए कांग्रेस की मजबूत चुनौती से पार पाना सबसे बड़ी चुनौती है।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।