केंद्र सरकार ने कोरोना पर आज अपने प्रेस कान्फ्रेंस में क्या कहा?

अब तक 326 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. अब तक देश में covid19 मामले सामने आए हैंए जिनमें पिछले 24 घंटों में 354 मामले शामिल हैं – लव अग्रवालए संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय.
रतीय रेलवे ने 2,500 डिब्बों में 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं. वे प्रतिदिन 375 अलगाव बेड तैयार कर रहे हैं और यह देश भर में 133 स्थानों पर चल रहा है : लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय.
अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें, जिस राज्य में जो हालात होंगे, उसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा. लॉकडाउन पर कैबिनेट सचिव सभी राज्यों के संपर्क में हैं, अभी आधिकारिक तौर पर कोई चर्चा नहीं हुई है. लॉकडाउन पर जो भी फैसला होगा, सरकार बताएगी : लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय.
आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है. गृह मंत्री ने आवश्यक वस्तुओं और लॉकडाउन उपायों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की है, जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं : पीएस श्रीवास्तव, MHA.
अभी तक 107006 टेस्ट हो चुके है।पिछले दिन में 11795 टेस्ट हो गए है इसमें से 2530 टेस्ट निजी अस्पताल में हुए. अभी 136 सरकारी लैब काम कर रही हैं और 59 निजी लैब को परमिशन दी गई है :आर. गंगाखेडकर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
With 354 new cases, India’s COVID-19 count goes up to 4,421
Read @ANI Story | https://t.co/XoqmtGT3tf pic.twitter.com/zdlhj3XI5U
— ANI Digital (@ani_digital) April 7, 2020
