काबुल एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित जगह छिपने की सलाह
काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के साथ तालिबानी लड़ाके काबुल में घुस गए हैं। वहीं, काबुल एयरपोर्ट पर भीषण आग लगने की सूचना है। उधर, अमेरिका ने अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर छिपने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर अब तालिबान की हुकूमत? राष्ट्रपति गनी सत्ता हस्तांतरण के लिए तैयार, वार्ता जारी
काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास में अमेरिका के झंडे को झुका दिया गया है और दूतावास को अंतिम रूप से खाली करने का संकेत भी दिया गया है। इसके पहले गुरुवार को अमेरिका ने कहा था कि वह दूतावास नहीं छोड़ेगा लेकिन तीन दिन बाद वह इसे पूरी तरह से खाली करने की बात कह रहा है।
इससे पहले जलालाबाद पर तालिबान के कब्जे के साथ ही अमेरिकी दूतावास में हलचल तेज हो गई थी। अमेरिकी दूतावास के निकट राजनयिकों के बख्तरबंद एसयूवी वाहन निकलते दिखे और साथ ही विमानों की लगातार आवाजाही भी देखी गई। यह भी खबरें सामने आई हैं कि अधिकारियों ने यहां संवेदनशील दस्तावेज जलाने शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा, राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद अशरफ गनी तजाकिस्तान रवाना
अमेरिकी-ब्रिटिश सैनिक नाराज
चेक गणराज्य ने भी अपने दूतावास से अफगान कर्मियों को निकालने की योजना को मंजूरी दे दी है। इससे पहले उसने अपने राजनयिकों को काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचा दिया। वहीं, ब्रिटेन और अमेरिका के सैनिकों ने अपनी सरकारों के एक्शन पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सवाल किया है कि इतने साल तक युद्ध में उनके साथियों की जान बलिदान करने के बाद अब इस तरह देश को तालिबान के हाथ में छोड़कर वापसी कैसे की जा सकती है।
